मैं हूँ तुम्हारी प्रतीक्षा में ;
कई जन्मो से प्रिये .....
अपने ह्रदय के द्वार खुले छोड़ रखे है मैंने ;
ये द्वार अब सिर्फ तुम्हारा ही स्वागत करने के लिए आतुर है ...
और हाँ मन की बंशी  भी सजाई हुई है मैंने ;
ये बंशी अब तुम्हारे लिए ही प्रेम के मधुर संगीत सजाती है 
और जो कवितायेँ लिखी है तुम्हारे लिए ,
उनके पन्नो को अपने होंठो पर छाप लिया है मैंने ;
सारे शब्द अब तुम्हारा ही नाम बन गए है ...
और मैं तुम्हारे प्रेम के मौन में निशब्द हूँ ;
उस दिन से जब मैंने तुम्हे जाने बिना ही ,देखे बिना ही ;
तुमसे एक जन्मभर के प्रेम बंधन में बंध गया था ;
और मेरा एकांत , अब एकांत कहाँ रहा 
ये चहकता  है तुम्हारे प्रेम की किलकारियों से ;
ये महकता है  तुम्हारे प्राणों की जानी हुई गंध  से ;
ये गूंजता है  तुम्हारे मन की आहटो से ;
ये मुस्कराता है तुम्हारे आने की खुशबू से ;
और ये रोता भी है ,तुम्हारे जाने की हलचल से ..
हाँ , अब तो आ जाओ प्रिये 
अब नहीं रहा जाता .. 
प्रेम ने हमें एक दूजे के लिए बनाया है 
अब तेरे बिना कुछ भी जिया नहीं जाता .
आ जाओ प्रिये 
मेरी बाहें तुम्हारा इन्तजार कर रही है 
मेरी आँखे तुम्हारा इन्तजार कर रही है 
मेरे होंठ तुम्हे पुकारते है 
आ जाओ जानां  ,
बस और प्रतीक्षा न करवाओ 
मुझसे मिलकर मुझे में समां जाओ ....
मैं हूँ तुम्हारी प्रतीक्षा में ...............
कई जन्मो से तुम्हारी प्रतीक्षा में ...
तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा ..
 
No comments:
Post a Comment