Sunday, April 22, 2012

जब भी तुम मेहंदी लगाओंगी .. मेरा नाम लिखने के लिये जगह खोजोंगी जानां .
क्योंकि न तुमने मुझे अपने दिल में रखा और न ही अपनी हथेली पर .

Tuesday, April 17, 2012

पूरे चाँद की रात...!!!


आज फिर पूरे चाँद की रात है ;
और साथ में बहुत से अनजाने तारे भी है...
और कुछ बैचेन से बादल भी है ..

इन्हे देख रहा हूँ और तुम्हे याद करता हूँ..

खुदा जाने ;
तुम इस वक्त क्या कर रही होंगी…..

खुदा जाने ;
तुम्हे अब मेरा नाम भी याद है या नही..

आज फिर पूरे चाँद की रात है !!!


Tuesday, April 3, 2012

तुमने जो मेरे साथ किया , वो ठीक नहीं किया जानां ...!

इतनी खूबसूरत जिंदगी थी .तुमने ऐसा नहीं करना था. तुमने बीच राह मुझे छोडना नहीं था . जब मुझे तुम्हारी सबसे ज्यादा जरुरत थी , तुमने उस वक़्त छोड़ा मुझे ..!!

आज कितना अकेला हूँ मैं ...!


Monday, April 2, 2012

मुक्तसर सी बात ये है तू तो है हयात ये ...!!!

आज तुमने मेरे लिए ये गीत गाया था :

" बेवजह हंस पडूँ तेरी याद की सौगात ये ,
तेरी आरजू ,तेरी जुस्तजू हैं तेरे ही ख़यालात ये ,
है मुक्तसर सी बात ये है तू तो है हयात ये "

आज भी अक्सर अकेले में मैं ये गीत सुनता हूँ , बहुत कुछ याद है जानां, बहुत कुछ .. एक ज़िन्दगी जैसे धुंध में लिपटी हुई हो ........

आह , अब सिर्फ यादे ही रह गयी है .......जानां !


तुम जो मिले तो लगा है . जैसे मिली जिंदगी ...!

सच ही तो है .. तुमसे मिलने बाद तो यही लगा था मुझे .
और तुम्हारे साथ गुजारे हुए इतने सारे पल है की क्या कहूँ .. एक एक पल में जैसे एक एक जीवन है .
तुम न मिलती तो ये जीवन अधुरा ही रहता . मैंने जान ही नहीं पाता कि प्रेम किसे कहते है .


Sunday, April 1, 2012

अजनबी शहर, रामनवमी की झांकियां , तुम और मैं और शेष प्रेम !!!



तुम्हे याद है , उस दिन भी रामनवमी थी , जब हम उस अजनबी शहर में बस यूँ ही घूम रहे थे , इस मंदिर के दर्शन करने के बाद वापस आ रहे थे. उस दिन शहर में झांकियां निकल रही थी . कितना धार्मिक माहौल था .. और हम ईश्वर के आशीर्वाद को जो कि हमें प्रेम के प्रसाद के रूप में मिल रहा था ; बस जी रहे थे .. बस जीवन वही था ......धर्म, कर्म , तुम , मैं और प्रेम......!

अब बस यादे ही रह गयी है ....सिर्फ यादे , मैं तो हूँ, पर तुम नहीं !!!





तुम एक अजनबी की तरह कभी नहीं मिली जानां ...!!


जब हम पहली बार मिले थे , तब भी और फिर कभी भी तुम मुझे अजनबी नहीं नज़र आई ..तुम्हे याद है जानां , जब हम पहली बार मिले तो तुमने मुझे अपने आलिंगन में ले लिए था और मैं तुम्हे देखता ही रह गया था .. पता नहीं क्या जादू था तुम्हारे चेहरे पर मुझे तुम बहुत अपनी सी लगी थी , लगा ही नहीं था की हम पहली बार मिल रहे है .. तुम्हे याद है , जब हम ऑटो में बैठकर अपने घर [ मैं उसे हम दोनों का घर ही कहूँगा ... क्योंकि हम अब भी वहां मौजूद है और हमारी आत्माए अब भी balcony में बैठकर बहती नदी को देखती है ] जा रहे थे ,तो सारे रास्ते मैं तुम्हे देखता रहा था .. कैसी अजीब सी कशिश थी .. तुममे .. तुमको देखा तो लगा पहले के मिले हुए है और बहुत दिनों बाद फिर से मिल रहे है .. अजनबी इस तरह से नहीं मिलते है जानां ..तुम तो बस मेरी ही थी ....क्या वो एक ख्वाब था या कोई अजनबी सी हकिक़त ...बस अब तुम नहीं हो ...कहीं नहीं !!!

तुम्हारे लिये अक्सर ये गीत गाता हूँ जब भी मुझे आज की पहली मुलाक़ात की याद आती है .


अजनबी कौन हो तुम, जब से तुम्हे देखा हैं
सारी दुनियाँ मेरी आँखों में उतर आयी हैं

तुम तो हर गीत में शामील थे, तरन्नुम बन के
तुम मिले हो मुझे, फूलों का तबस्सुम बन के
ऐसा लगता है, के बरसों से शमा आज आयी हैं

ख्वाब का रंग हकीकत में नजर आया हैं
दिल में धड़कन की तरह कोई उतर आया हैं
आज हर सांस में शहनाई सी लहराई हैं

कोई आहट सी अंधेरो में चमक जाती हैं
रात आती हैं तो, तनहाई महक जाती हैं
तुम मिले हो या मोहब्बत ने गज़ल गाई हैं