छुअन
ये कैसी कशिश है तेरे जिस्म की
ये छुअन कैसी है तेरे जिस्म की
क्या तुमने मेरी उखड़ी हुई साँसों को
अपने भीतर महसूस किया है
क्या तुमने अपने होठों से मेरी पीठ
पर अपना नाम लिखा है
क्या मैं वहां हूँ तुम्हारे साथ
जैसे तुम यहाँ हो मेरे साथ
क्या तुमने मुझे अपने जिस्म के साथ सहेजा है
अपने भीतर समेटा है
तुम्हारी जुल्फें यहाँ कैसी मेरे चहरे को ढकती हुई
तुम्हारी बहकती हुई साँसे मुझे बहका रही है
ये तुम्हारे हाथों की छुअन कैसी है मेरे जिस्म पर
ये जिस्म तुम्हारा मेरे जिस्म पर ......
ये छुअन तुम्हारी ....
क्या तुमने भी महसूस किया है मुझे
मेरी हाथों की छुअन
मेरे जिस्म की छुअन
तुम्हारे भीतर
ये कैसी आग है ,तुमने जो लगायी है
मैं जल रहा हूँ ...
ये छुअन तुम्हारी और मेरी ....
bhavo ki gaharai me utarti hui .sundar rachana .
ReplyDelete